प्रिय मित्रों आज हम एक नए टॉपिक की शुरुआत कर रहे है और यह टॉपिक है Books Review, इस टॉपिक में हम हिंदी के अलग – अलग Books के बारे में संक्षिप्त परिचय देंगे जिससे आपको Books पढ़ने और चयन करने में आसानी होगी ।
इस टॉपिक का विचार कहा से आया उसके बारे में थोड़ा सा विवरण दे देता हूँ ।
Actually में थोड़े दिनों पहले Quora पे Article पढ़ रहा था वहाँ मुझे एक बहुत ही दिलचस्प Novel (उपन्यास) मिला जो India की पहली हिंग्लिश Novel है, मैं भी एक हिंदी राइटर हूँ इसलिए मैंने इस पहली हिंग्लिश Novel को पढ़ा और मैं इस Novel से बहुत प्रभावित हुआ ।
इसलिए मैंने सोचा की क्यों ना इस पुस्तक की समीक्षा (Book Review) की जाए, इसके लिए मैंने Novel (उपन्यास) के लेखक संजीव झा का संपर्क किया और उनसे बात कर के हमने इस Book के Review की सहमति प्राप्त करी ली ।
इस तरह से हमने हमारे विचार को अंतिम रूप दिया की हम इस पर एक Review लिखेंगे और हमारी इस शृंखला को आगे जारी रखेंगे और आगे भी हिंदी के दिलचस्प और प्रेरणादायक किताबों पे लिखते रहेंगें ।
Novel : Raiders of the Labyrinth – भूल भुलेया का रहस्य ।
अब बात करते है India की फ़र्स्ट हिंग्लिश Novel : Raiders of the Labyrinth – भूल भुलेया का रहस्य ।
यह Book अपने शीर्षक को बिल्कुल सार्थक करती है और बहुत ही रोमांच, रहस्यों और पहेलियों से भरपूर है अगर एक बार पढ़ना शुरू किया तो यह किताब अंत तक आपको जकड़े रखेगी और एक जगह पर बैठ कर पढ़ने के लिए मजबूर करे देगी ।
यह पूरी Novel एक रहस्यमय पहिये (wheel) पे है यह ऐसा व्हील है जो अगर किसी बुरे हाथों में चला जाए तो दुनिया में तबाही मचा सकता है । इसलिए इस व्हील को बुरे लोगों के हाथों से बचाना ज़रुरी है और यह काम गौतम नाम के एक लड़के के कंधो पर है जिसे इस व्हील के बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन उसके दादा इस व्हील से जुड़े हुये थे, जिन्होंने मरने के बाद गौतम के नाम एक पत्र (letter) छोड़ा है और इस पत्र में एक गुप्त संदेश (secret message) है जिसे गौतम को उनलोक करके शक्तिशाली व्हील तक पहुँचना है ।
Tower-13 of first telegraph is your next Jaunt
ASB/Chapter-8 near Dead CM has what you want
इस संदेश के जरिये गौतम को व्हील हासिल कर के दुनिया को बचाना है और इस काम में उसकी मदद करने के लिए साथ है उसकी गर्लफ़्रेंड अमृता और उसका दोस्त जुगल किशोर ।
अब देखना यह है की क्या वो लोग इस Secret कोड को उनलोक कर के उस व्हील को हासिल कर पाएँगे या कोई और बुरी ताकते इस व्हील को हासिल कर के दुनिया में तबाही मचाएंगे?
यह रहस्य जानने के लिए तो आपको पूरी Book पढ़नी होगी ।
Strong Point of Book (पुस्तकें के मजबूत प्वाइंट)
- Love, Romance और Relationship को बहुत ही Bold तरीके प्रस्तुत किया गया है ।
- Programming, Hacking और Internet का बखूबी उपयोग किया है ।
- Startup, Success और Failure पे लेखक ने बहुत ही गहरी बातें रखी है ।
- Math और Science का Novel में ग़जब का Concept पेश किया गया है ।
- History, Loveship, Suspense और Thrill का अदभुत मिश्रण किया गया है जो आपको अंत तक पढ़ने के लिए जकड़े रखेगा ।
Weak Point of Book (पुस्तकें के कमजोर प्वाइंट)
- यह India की फ़र्स्ट हिंग्लिश Novel है इसलिए जाहिर है की इसमें हिंदी के साथ साथ इंग्लिश शब्दप्रयोग भी होंगे लेकिन Novel में कही जगह भारी भरकम इंग्लिश शब्दों का उपयोग किया गया है जो एक शुद्ध हिंदी पाठक को थोड़ा परेशान कर सकता है ।
- कही जगहों पे प्रोग्राम लिखे है जो गैर तकनीकी पाठकों को समझने में मुश्किल हो सकता है और कुछ व्याकरण त्रुटियाँ (Grammar Error) भी पाठकों को उलझा सकती है ।
अगर आप एक ही तरह की हिंदी किताबें पढ़कर ऊब चुके है तो आपको यह किताब ज़रुर पढ़नी चाहिए क्योंकि इस एक ही किताब में समाये है अनगिनत रहस्य और जैसे लेखक ने इस किताब में हैकिंग, प्रोग्रामिंग, और स्टार्टअप की बात रखी है जो आपको एक अदभुत एहसास के साथ – साथ बहुमूल्य जानकारी भी देगा ।
Conclusion (निष्कर्ष)
कुल मिलाकर लेखक संजीव झा ने कमाल की Novel लिखी है, जो सही मायनों में 21वीं सदी को प्रस्तुत करती है और उन्होंने जिस तरह से इतिहास, प्रौद्योगिकी और गणित के Concept उपयोग किए यह साफ़ दर्शाता है की लेखक बहुत ही विस्तृत दिमाग वाले (broad minded) व्यक्ति और उम्दा विचारक है ।
अगर एक लाइन में किताब का वर्णन करूँ तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की यह 21वीं सदी की हिंदी Novel (उपन्यास) है और कोई Hollywood Movie से कम नहीं है ।
नोट : इस उपन्यास के कुल 14 अध्याय (14 chapter) है लेकिन लेखक ने अभी तक 12 अध्याय प्रस्तुत किए और 2 अध्याय प्रस्तुत करने बाकी है और वो 2 अध्याय बहुत ही जल्द प्रस्तुत करने का लेखक का अपना दावा है ।
यहाँ में दो लिंक शेयर कर रहा हूँ जहाँ से आप इस पूरी किताब को पढ़ सकते है ।
पहला Qoura का लिंक है जहाँ पे ऑनलाइन पढ़ सकते है और दूसरा PDF का लिंक है जिससे आप इस किताब को PDF में डाउनलोड कर के पढ़ सकते है, लेकिन आने वाले 2 और पार्ट पढ़ने के लिए आपको Quora पे विजिट करना होगा और यह बिल्कुल मुफ्त किताब है ।
Where is the 14th part sir? waiting since November. still waiting. …… Seems like Mr. Sanjeev has forgot to write the end.
मैं भी बहुत बेसब्री से इन्तेज़ार कर रहा हूँ, थोड़े दिन पहले ही मेरी बात संजीव जी से हुई है और उन्होंने बताया है कि हमारा इन्तेज़ार बहुत जल्द ख़तम हो जायेगा. बस अब कुछ और दिन राह देख लीजिये. 🙂
awesome website and easy to load, how you increase website speed?
This is everything has done by Paresh Patel, for more details you can contact him.
9377722400
It is really very good story. Can u tell me Where is the part 14??
14 वा भाग अभी आना बाकी है.
Jaankari kaafi achhi lagi aur site Bhi kaafi achhi lagi lekin Iss site ki design perfect Banane me kitna time laga?
Thanks to amazing review aise hi aur novel ke baare me share kre sir. achhipost.com
Thank u for this links , its looks very interesting , and m very happy we got u for change our life. Thank u
interesting review. Yes it is really good time pass. Thanks for referring such good novel.
-khayalrakhe.com
Amazingg stories, bahut maza aaya pahele 4 part padh liye maine wo bhi ek hi din me.
app bahut acchi post share karte hai.
Thanks,Very Interesting Book
Bahut hi umda jankari pesh ki hai aapne. Is behatrin post ke liye aapka bahut bahut dhnybad.
Superb article and super exiting book.
Just gone through it for a while and book looks very interesting.
Thanks for sharing PDF file.
Really love your blog articles and design.