स्टीफ़न हॉकिंग्स का आशावादी जीवन | Real Life Inspirational Story
प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफ़न होकिंग्स की जिंदगी कुछ ऐसी है जो सबको हैरान कर सकती है। आज की परिस्थिति में वे न तो चल सकते हैं, न बोल सकते हैं और न ही वे अपने हाथोँ से कोई काम कर सकते हैं। उनका शरीर किसी भी तरह का कोई भी काम करने में पूरी तरह से अक्षम व असमर्थ है। वे केवल कम्प्यूटर के माध्यम से संकेत देते रहते हैं कि उन्हें क्या चाहिए, वे क्या कहना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं? इन सबके बावजूद वे एक महान वैज्ञानिक हैं और लगातार अपना काम कर रहे हैं।