नमस्कार मित्रों आप सब को और आपके परिवार को Aasaan Hai कि और से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और इस नए साल आप अपने सपने साकार करे और आपका जीवन ख़ुशियाँ से भरा हो यह हम प्रार्थना करते है ।
दीपावली के दिन राम अपना 14 साल का वन वास पूरा कर अयोध्या में अपने घर वापस लौटे थे, इस लिए इस त्योहार को अंधकार पे प्रकाश का विजय भी माना जाता है और हम लोग आज भी इस ख़ुशी में अपने घर दीपावली के दिन दियें जला कर रोशनी करते है और अंधकार का नाश करते है ।
दीपावली की दूसरे दिन से राम राज्य की शुरुआत हुईं इस लिए हम उसे नया साल मानते है ।